31: SHIQURDU 2

  • Shiqurdu is a collection of thoughts. Although an odd sounding name, but felt appropriate for the collection.
  • These are simplified quotes in Hurdu (Hurdu being a mix of Hindi and Urdu akin to Hinglish i.e., hindi and english). Although in some cases the language has been simplified but attempt has been made to retain the thought and the poetic flavor.
  • These thoughts have been picked up from various publications. Credit goes to all the original writers who penned down these deep meaning messages.

11

सफ़र का मज़ा – सामान कम

ज़िंदगी का मज़ा – अरमान कम

12

हाथ की लकीरें

सबकी मुट्ठी में

लेकिन काबू में नहीं

13

मुसाफ़िर कल भी था,

मुसाफ़िर आज भी हूँ

कल अपनों की तलाश में था,

आज अपनी तलाश में हूँ।

14

भूल भुलैया

भूल सको तो भूल जाना,

इजाज़त है तुम्हें,

न भूल पाओ तो लौट आना,

एक और भूल कि इजाज़त है तुम्हें…

15

कशमकश

सपनों के लिये अपनो से दूर

या

अपनों के लिये सपनों से दूर

16

ज़िन्दगी की दौड़ में तजुर्बा कच्चा रह गया,

ना सीखा फरेब हमने, दिल बच्चा रह गया

17

दुनिया तो एक ही है,

फिर भी सबकी अलग अलग है.

18

ज़ाया ना करो अपने अल्फाज़

ख़ामोश रह कर देखो की तुम्हें समझता कौन है.

19

चल चला चल

समय चला,

कब चला

पता ही नहीं चला,

और चला गया

20

हर हाल में चलना सीखो

बदल जाओ वक्त के साथ,

या फिर वक्त को बदलना सीखो|

More coming up

Value additions and comments are welcome

Link to : Shiqurdu 1 

12 Replies to “31: SHIQURDU 2”

  1. दुनिया तो एक ही है,
    फिर भी सबकी अलग अलग है.
    So true in today’s divisive thoughts.
    Nice ones

  2. हाथ की लकीरें

    सबकी मुट्ठी में

    लेकिन काबू में नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *