36: SHIQURDU 3

 

  • Shiqurdu is a collection of thoughts. Although an odd sounding name, but felt appropriate for the collection.
  • These are simplified quotes in Hurdu (Hurdu being a mix of Hindi and Urdu akin to Hinglish i.e., hindi and english). Although in some cases the language has been simplified but attempt has been made to retain the thought and the poetic flavor.
  • These thoughts have been picked up from various publications. Credit goes to all the original writers who penned down these deep meaning messages.

 

21

छोटी सी है ज़िंदगी, हर बात में ख़ुश रहो,

कल किसने देखा है, अपने आज में खुश रहो,

 

22

लिख कर मिटा दिया कुछ ख़्वाबों को

हर ख्वाब सच हो ज़रूरी तो नहीं

 

23

है ज़िन्दगी तो अपने हैं

हैं अपने तो ज़िन्दगी है

 

24

उनका इल्जाम लगाने का अंदाज़ ऐसा ग़ज़ब का था

कि हमने ख़ुद अपने ही खिलाफ गवाही दे दी

 

25

छोटी सी है ज़िंदगी हर बात में खुश रहो,

क्यों तड़पते हो हर पल किसी के साथ को

कभी-कभी अपने आप में खुश रहो

 

26

इत्तफ़ाक़ से तो नहीं टकराते लोग दो

कुछ साज़िश तो ख़ुदा ने भी की होगी

 

27

दिमाग़ का लिखा सभी पढ़ सके, सभी समझ सके

दिल का लिखा सभी पढ़ सके, कुछ ही समझ सके

 

28

किताबो में दर्ज हुआ सीखते रहे

ज़िन्दगी कुछ और ही सिखा गयी

 

29

किताब-ए-दिल का कोई सफा़ खाली नहीं होता

कदरदार तो वो भी पढ़ लेते हैं, जो लिखा नहीं होता

 

30

अपनों से लड़ के क्या पाओगे

जीत कर भी हार जाओगे

हार कर भी जीत जाओगे

35: BENEFITS OF GOLF

 

Pic Credit: VectorStock.com

Golf is an enjoyable and challenging sport that also has various health benefits to it.

 

Stress Buster

  • This is one of the main health benefits of playing golf.
  • You spend time in the most natural fresh environment with plenty of oxygen.
  • It helps in releasing endorphins that are a natural, mood-enhancing chemical within our brains, making you happier and relaxed.

Continue reading “35: BENEFITS OF GOLF”