SHIQURDU 13

  • Shiqurdu is a collection of thoughts. Although an odd sounding name, but felt appropriate for the collection.

 

  • These are simplified quotes in Hurdu (Hurdu being a mix of Hindi and Urdu akin to Hinglish i.e., hindi and english). Although in some cases the language has been simplified but attempt has been made to retain the thought and the poetic flavor.

 

  • These thoughts have been picked up from various publications. Credit goes to all the original writers who penned down these deep meaning messages.

 

77

आहिस्ता चल ए ज़िन्दगी,

कुछ हसरतें अभी अधूरी है,

कुछ काम भी और ज़रूरी है

 

 

78

बचपन को साथ रखियेगा जिन्दगी के शाम में,

उम्र महसूस न होगी सफ़र के मुकाम में.

 

 

79

जिंदगी –

कल तक तेरी रफ्तार की मिसालें

आज सिर्फ तेरी खामोशी के चर्चे

 

 

80

फ़क़ीर मिज़ाज़ हूँ मैं,

अपना अंदाज़ औरों से जुदा रखता हूँ..

लोग जाते हैं मंदिर मस्जिद,

मैं अपने दिल में ख़ुदा रखता हूँ।।

 

 

81

मालूम है की ख्वाब झूठे हैं

और ख्वाइशें अधूरी है

पर ज़िंदा रहने के लिए

कुछ गलतफहमियाँ भी तो ज़रूरी हैं

 

For regular updates please register here –

https://55nda.com/blogs/anil-khosla/subscribe/

SHIQURDU 12: रिश्ते

  • Shiqurdu is a collection of thoughts. Although an odd sounding name, but felt appropriate for the collection.

 

  • These are simplified quotes in Hurdu (Hurdu being a mix of Hindi and Urdu akin to Hinglish i.e., hindi and english). Although in some cases the language has been simplified but attempt has been made to retain the thought and the poetic flavor.

 

  • These thoughts have been picked up from various publications. Credit goes to all the original writers who penned down these deep meaning messages.

 

71

न किस्सों में, और न किस्तों में,

जिंदगी की खूबसूरती है

चंद सच्चे रिश्तों में

 

72

खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है

जाने कब कौन जिदगी का हिस्सा बन जाता है

कुछ लोग जिदगी में मिलते है ऐसे

जिनसे कभी ना टूटनेवाला

रिश्ता बन जाता है

 

73

कुछ रिश्ते किराए के मकान जैसे होते हैं

कितना भी सजा लो कभी अपने नहीं होते

 

74

एक अजीब सा रिश्ता है मेरे और ख्वाहिशों के दरमियाँ।।

वो मुझे जीने नही देती और मैं उन्हें मरने नही देता।।।

 

75

रिश्ते निभाएँ किस तरह

समझ में नहीं आता…

किसी से दिल नहीं मिलता

तो कोई दिल से नहीं मिलता…

 

76

आहिस्ता चल ए ज़िन्दगी,

रफ्तार में तेरे चलने से

कुछ रिश्ते बनके टूट गए, कुछ जुड़ते जुड़ते छूट गए;
उन टूटे-छूटे रिश्तों के ज़ख्मों को मिटाना बाकी है ;

 

For regular updates please register here –

https://55nda.com/blogs/anil-khosla/subscribe/

Eid Mubarak: इबादत और दुआ

मेरी इबादत को ऐसे कबूल कर ए खुदा,
के सजदे में झुकूं तो मुझसे जुड़े
हर रिश्ते की जिंदगी संवर जाए।

ईद मुबारक
अनिल और दीपशिखा

1

चाँद निकलेगा तो लोग दुआ मांगेंगे,
हम भी अपने मुकद्दर का लिखा मांगेंगे,
हम तलबगार नहीं दुनिया की दौलत के,
हम रब से सिर्फ आपकी खुशी मांगेंगे।

 

2

तेरे पास में बैठना भी इबादत
तुझे दूर से देखना भी इबादत….
न माला, न मंतर, न पूजा, न सजदा
तुझे हर घड़ी सोचना भी इबादत….

 

3

खोने की दहशत और पाने की चाहत न होती,
तो ना ख़ुदा होता कोई और न इबादत होती.

 

4

उसकी याद आई हैं साँसों ज़रा धीरे चलो,
धड़कनो से भी इबादत में खलल पड़ता है…

 

5

नीयत ताउम्र बस एक यही सबक याद रखिये,
इश्क और इबादत में नीयत साफ रखिये.

 

6

सर झुकाने की खूबसूरती भी,
क्या कमाल की होती है,
धरती पर सर रखा और,
दुआ आसमान में कुबूल हो जाती हे।

 

7

दुआ तोह दिल से मांगी जाती है,
ज़ुबां से नहीं

क़बूल तोह उसकी भी होती है,
जिस की ज़ुबान नहीं होती।

 

8

उल्फत-ए-यार में खुदा से और माँगू क्या,
ये दुआ है कि तू दुआओं का मोहताज न हो।

 

09

कुछ लोग किस्मत की तरह होते हैं जो दुआ से मिलते हैं…
और कुछ लोग दुआ की तरह होते हैं
जो किस्मत बदल देते हैं…

 

10
या खुदा मेरी दुआओं में इतना असर कर दे,
खुशियाँ उसे दर्द उसका मुझे नजर कर दे,

For regular updates please register here –

https://55nda.com/blogs/anil-khosla/subscribe/