Coming up Q & A Session
(It was fun interacting with the College students. They asked some very pertinent questions)
Coming up Q & A Session
(It was fun interacting with the College students. They asked some very pertinent questions)
41
फुर्सत में करेंगे तुझसे हिसाब – ए – ज़िन्दगी ;
अभी तो उलझे हैं खुद को सुलझाने में …
42
कभी इसका दिल रखा
कभी उसका दिल रखा
इसी कश्मकश में भूल गए
अपना दिल कहाँ रखा
43
पन्नों की तरह दिन पलटते जा रहें हैं
खबर नहीं कि ये आ रहें हैं या जा रहे हैं
44
भले ही संसार के लिए आप एक इंसान हैं
पर किसी एक इंसान के लिए आप ही संसार हैं
45
कभी तो पूछो हाले दिल हमारा
हम भी कह सकें दुआ है आपकी
36
कई बार ली गयी तलाशी हमारे दिल की,
कुछ हसीन यादों के सिवा कुछ ना मिला
37
तन्हाइयाँ- ख़ुद से मिलने का हसीन मौका
38
मैं गुज़रे हुए कल को तलाशता रहा दिन भर,
और शाम होते होते मेरा आज भी चला गया …..
39
गर्दिश तो चाहती थी तबाही मेरी
मगर मजबूर थी अपनों की दुआओं के सामने
40
देखा ईद का चाँद तो मांगी ये दुआ रब से
भर दे सबकी झोली ख़ुशियों से तोहफा समझ के
Also Check out Shiqurdu 1- 4 published earlier.