15: Air Force Day

Good wishes on Indian Air Force day

 

कई इम्तिहान अभी बाकी है
कई उड़ाने अभी बाकी है
अभी तो नापा है मुठी भर आसमान हमने
अभी तो पूरा अंतरिक्ष बाकि है

 

परिंदों को नहीं दी जाती तालीम उड़ानों की;

वो खुद ही तय करते हैं मंजिल आसमानों की;

रखते हैं जो हौसला आसमानों को छूने का;

उनको नहीं होती परवाह गिर जाने की।

 

मंजिल उन्ही को मिलती है,

जिनके सपनो में जान होती है!!

पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है!!

 

नभ: स्पृशं दीप्तम् – Touch the sky with glory

 

Happy Landings

4
Default choosing

Did you like the post?